" alt="" aria-hidden="true" />
दनकौर ÷आज दिनांक 14 नवम्बर दिन बृहस्पतिवार को किसान एकता संघ के तत्वावधान में अपनी मांगो को लेकर आज चौदहवे दिन भी अछेजा बुजुर्ग में अनिश्चित कालीन धरने परबैठे रहेगे पिछले 13 दिन से 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ा मुआवजा तथा 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड को लेकर धरने पर बैठे हैं।
" alt="" aria-hidden="true" />
लेकिन प्राधिकरण के कानों में अभी तक जू तक नहीं रेंगी जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक ये धरना नियमित रूप से चलता रहेगा इस मौके रमेश कसाना,महेन्द्र सिंह पीतम सिंह,हेमराज कसाना,सुरेश नंमबरदार,सरजीत प्रधान,सुभाष चन्द,मेहरचंद,सुखबीर,सोनू रीलखा,यादमौहममद आदि लोग उपस्थित रहे।