गैंगरेप से आहत होकर खुद को जिंदा जलाने वाली आठवीं की छात्रा की नागपुर में इलाज के दौरान मौत
बैतूल / गैंगरेप से आहत होकर खुद को जिंदा जलाने वाली छात्रा की नागपुर में इलाज के दौरान मौत, ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपी

 


 


बैतूल. यहां गैंगरेप से आहत होकर खुद को जिंदा जलाने वाली आठवीं की छात्रा की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा ने मंगलवार शाम 6 बजे घर में अग्निस्नान किया था। घटना में छात्रा 95 प्रतिशत जल गई है। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। छात्रा ने अपने बयान में नामजद आरोपियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया  बैतूल के जेएच कॉलेज की ई-लाइब्रेरी है, 72 लाख जारी होने के बाद भी पॉलीथिन से बंधे हैं खिड़की-दरवाजे
छात्रा ने पुलिस को बताया था कि एक माह पहले 3 युवकों ने उसके साथ सामूहिक ज्यादती की थी। पुलिस ने बताया कि शाम 6 बजे छात्रा की दोनों बहन छत पर थीं और माता-पिता बाहर गए थे, उसी समय छात्रा ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। उसे पहले यहां जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए नागपुर भेज दिया गया। 
कैटरिंग के काम के दौरान हुई थी दोस्ती