फतेहगढ़ कोतवाली में रखी गई शराब की बोतलों को खाली कर दिया चूहे ने
फर्रुखाबाद में चूहे भी हो गए हैं शराबी।

 


फर्रुखाबाद,  बंदर तथा अन्य जानवरों के शराब पीने की खबरें तो अकसर चर्चा में रहती हैं, लेकिन फर्रुखाबाद में इससे भी बड़ा मामला सामने आ गया है। यहां पर फतेहगढ़ कोतवाली में रखी गई शराब की बोतलों को खाली कर दिया। तो चूहों में सारी शराब गटक ली और खाली बोतलों का स्टॉक छोड़ दिया है। 


एसपी सोमवार को फतेहगढ़ कोतवाली में जब निरीक्षण करने पहुंचे तो अजीब-ओ-गरीब वाक्या उस समय सामने आया। निरीक्षण को पहुंचे एसपी की नजर मालखाने में खाली शराब की बोतलों पर पड़ी...। उनके पूछने पर दीवान ने जवाब दिया- साहब, शराब तो चूहे पी गए, अब सिर्फ खाली बोतलें बची हैं" alt="" aria-hidden="true" />। उसकी बात पर आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों की मुंह के अंदर हंसी छूट गई, वहीं एसपी ने दीवान को जमकर लताड़ लगाई। एसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और दीवान से स्पष्टीकरण मांगा है।