पीएफ धारियों को सरकार ने बड़ी राहत, ठीक करा सकते हैं विसंगतियां  

" alt="" aria-hidden="true" />
नई दिल्ली। ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच देश के लाखों कर्मचारियों को बड़ी सुविधा दी है। अब लोगों को एज-प्रूफ संबंधी दस्‍तावेजों में विसंगतियों को ठीक करने की अनुमति मिल गई है। EPFO ईपीएफओ के इस कदम से 90 प्रतिशत उन सभी सदस्‍य यानी देश भर के 6 करोड़ लोगों को राहत मिलेगी, जिनका वेतन 15 हजार रुपए से कम है। इस प्रकार की खबरें सामने आईं थीं कि गत 26 मार्च को घोषित कोरोना राहत पैकेज के लिए नियमों में दी गई ढील के बाद इनमें से कई लोग खातों में से पैसा निकालने के लिए अपने वैधानिक दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने में असमर्थ थे। नई व्‍यवस्‍था को सुनिश्चित करने के लिए EPFO ईपीएफओ ने अपने सभी फील्‍ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि वे सदस्‍यों की जन्‍मतिथि संबंधी विसंगतियों को ठीक करने के आवदेनों पर तुरंत एक्‍शन लें और उसमें सुधार करें। वे सभी सदस्‍य जो कोरोना संकट के चलते आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं, उन्‍हें ऑनलाइन पीएफ राशि का भुगतान समय पर होना चाहिये। एक अधिकारी ने बताया है कि कई मौकों पर यह देखा गया था अनेक ऐसे कर्मचारी, जिनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, वे अपनी मेहनत का पैसा रिटायरमेंट के बाद समय पर केवल इसलिए नहीं प्राप्‍त कर सके क्‍योंकि उनके रिकॉर्ड में दर्ज आयु और क्‍लेम में बताई गई आयु में अंतर था। इसके चलते अब ईपीएफओ ने आयु संबंधी नियमों में ढील बरतने का निर्णय लिया है।